धान खरीदी व्यवस्था पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- भुपेश सरकार को तो किसानों से माफी मांगो यात्रा निकालनी चाहिए – भाजपा

Advertisements
Advertisements

किसान ही इस सरकार की बिदाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने बैठे हैं तैयार – संदीप शर्मा  

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

भुपेश सरकार को तो किसानों से माफी मांगो यात्रा निकालनी चाहिए, धान की जो रिकार्ड खरीदी की बात कही जा रही है, वास्तव में समर्थन मूल्य में पूरा भुगतान केंद्र की मोदी सरकार कर रही है, यहां तक बारदाना, सुतली, तौलाई, स्टैकिंग, ट्रांपोर्टिंग सब का पैसा केंद्र सरकार दे रही है। राज्य सरकार तो मात्र एजेंसी है, इस सरकार में किसान जितना परेशान हुए हैं, उतना कभी नही हुए, कभी बारदाना  तो कभी टोकन, कभी पंजीयन तो कभी भुगतान के लिए परेशान होते रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता भाजपा संदीप शर्मा

ये सरकार किसानों से वसूली का चक्र चला कर रखी है, अमानक मिट्टी युक्त गोबर को खाद बताकर जबर्दस्ती प्रति एकड़ 1000/-रुपये का खाद लेने मजबूर किया गया और 700 करोड़ वसूल लिए गया। कालाबाजारियों से मिली-भगत के कारण किसानों के जेब से हजारों करोड़ रुपये निकाल लिए गए। भूपेश सरकार ड्रामेबाजी बन्द कर किसानों से माफी मांगे, आने वाले चुनाव में खामियाजा भुगतने तैयार रहे, किसान ही इस सरकार की बिदाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तैयार बैठे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!