रेलवे में सफर कर रहे है तो रहे सावधान, रेलवे स्टेशन पर एक साथ मिले कोरोना के 55 संक्रमित………..पढ़े पूरी खबर
October 23, 2021ओड़िशा से आने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला पैसेंजर ट्रेन के यात्री मिले संक्रमित
समदर्शी न्यूज डेस्क,
छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे झारखण्ड राज्य में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. एक साथ 55 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी यात्री ओड़िशा से चलने वाली ट्रेन तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला पैसेंजर से हटिया स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन से उतरे 1508 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिनमें 55 यात्री संक्रमित मिले हैं. इनमें आरटीपीसीआर से 754 यात्रियों की जांच की गयी. जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के माध्यम से 754 यात्रियों की जांच की गई.
इधर रिम्स में एक कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती करने की तैयारी
वहीं रिम्स क्रिटिकल केयर के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि कोलकाता से रांची आए एक मरीज में कोविड के लक्षण मिले हैं. मरीज में सर्दी, खांसी और बुखार (कोविड के लक्षण) मिले है. जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया. HRCT जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि मरीज को रिम्स में भर्ती करने की तैयारी कर ली गयी है. जल्द ही मरीज को रिम्स में एडमिट किया जाएगा.
वैक्सीन का डबल डोज लेने के बाद भी है संक्रमण का खतरा
डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोग निश्चिंत ना हो. संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वैक्सीन डबल डोज लेने के बाद भी 25 प्रतिशत चांस है कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकता है. इसलिये कोरोना संक्रमण से बचाव के समस्त प्रोटोकॉल का पालन गंभीरता से करें।