जशपुर के एसडीएम और सन्ना, दुलदुला के तहसील कार्यालय को बनाया जाएगा मॉडल कार्यालय-कलेक्टर

Advertisements
Advertisements

सभी एसडीएम को अपने विकासखण्ड में स्वास्थ्य समिति की बैठक लेने के दिए निर्देश

चिरायु टीम के लिए रोस्टर तैयार करें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. श्री रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-चौपाल, कलेक्टर जन-चौपाल और टी.एल.के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने आर.ई.एस. विभाग को जशपुर विकासखण्ड के एसडीएम कार्यालय, सन्ना और दुलदुला तहसील कार्यालय को मॉडल कार्यालय बनाने के लिए कार्ययोजना बना कर देने के लिए कहा हैै। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने-अपने विकासखण्ड में स्वास्थ्य समिति की बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बाल विकास के सीडीपीओ, चिरायु के टीम सहित महत्वूर्ण विभागों को भी शामिल करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वयक करके अपने विकासखण्ड के आंगनबाड़ी और स्कूलों में चिरायु टीम को भेज करके कटे-फटे होट वाले बच्चे, दिल की बिमारी से ग्रसित बच्चों के साथ अन्य गंभीर बिमारी वाले बच्चों का चिन्हांकन करके प्राथमिकता से ईलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रोस्टर अनुसार रूट चार्ट बनाकर सभी विकासखण्डों में चिरायु टीम को भेजने के लिए कहा गया है। ताकि कोई भी गंभीर बिमारी से प्रभावित बच्चा ईलाज से वंचित न होने पाए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!