जशपुर जिला के आंगनबाड़ी केन्द्र पंडरीबहला का मरम्मत, रंग रोगन के साथ कराया गया शौचालय का जीर्णाेद्वार कार्य

जशपुर जिला के आंगनबाड़ी केन्द्र पंडरीबहला का मरम्मत, रंग रोगन के साथ कराया गया शौचालय का जीर्णाेद्वार कार्य

November 9, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पत्थलगांव विकासखण्ड के एकीकृत बाल विकास परियोजना लुडेग अन्तर्गत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पंडरीबहला का आंशिक रूप से जर्जर होने के कारण मरम्मत योग्य था। जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अरविन्द भगत के सकारात्मक पहल से केन्द्र का मरम्मत, रंग रोगन, शौचालय का जीर्णाेद्वार आदि कार्य कराया गया है, जिससे आंगनबाड़ी केन्द्र से दी जाने वाली सेवाएं मिल रही है।

विगत दिवस कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के पत्थलगांव भ्रमण दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पंडरीबहला के रंग-रोगन और शौचालय के मरम्मत हेतु सरपंच को सुझाव दिया गया था। केन्द्र में वर्तमान में 3 से 6 वर्ष के 10 बच्चे, 6 माह 3 वर्ष के 12 बच्चे तथा 01 गर्भवती व 01 धात्री माता लाभांवित हो रही है।