स्वच्छता अभियान 2.0 का आयोजन नगर पंचायत बगीचा में नेहरू युवा केंद्र और यूनिसेफ के सहयोग से किया गया
November 10, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
नेहरू युवा केंद्र जशपुर और यूनिसेफ के तत्वाधान और रानी दुर्गावती टीम के नेतृत्व में नगर पंचायत बगीचा में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है , इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर सीडी बाखला ने सभी को स्वच्छता के विषय में जानकारी दी और सभी को जागरूक करने का प्रयास किए, मुख्य नगरपालिका अधिकारी निलेश केरकेट्टा ने सभी को स्वच्छता का संदेश देते हुए यह बताया कि नगर पंचायत बगीचा के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि स्वच्छता में नगर पंचायत बगीचा को नेहरू युवा केंद्र जशपुर,यूनिसेफ ,रानी दुर्गावती के सहयोग से 1 स्टार मिला है जो कि बहुत ही खुशी का विषय है और उन्होंने हमारी पूरी टीम को बधाई दिया ।
स्वच्छता कार्यक्रम 2.0 के अंतर्गत आज नगर पंचायत की पूरी ग्राउंड की साफ सफाई की गई साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम जशपुर जिले के हर विकासखंड में लगातार नेहरू युवा केंद्र और यूनिसेफ के सहयोग से किया जा रहा है इसके अंतर्गत यूनिसेफ के द्वारा कैंप, हैंड गलब्स व मास्क वितरण किया गया है और स्वच्छता की दिशा में जागरूक करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। समस्त कार्यक्रम का संचालन शालिनी गुप्ता और उनकी टीम के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जय हो जशपुर,आलोक यादव,, नीरज यादव मनीषा पैकरा, चंद्रशिला यादव पूनम यादव, सिरबानूस लकडा मनीष चंद्राकर ,मोहन सर सफाई दीदियों ,और राजीव युवा मितान क्लब नगर पंचायत बगीचा सभी का सहयोग प्राप्त हुआ।