पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का किया समापन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुराने एवं छत्तीसगढ़िया खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीते महीनों से प्रदेश के हर जगह जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों में भी ओलंपिक का वृहद रूप से आयोजन किया गया है। विगत 9 नवम्बर से शुरू होकर 11 तारीख तक आयोजित किया गया है।

 इसी कड़ी में आज पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने बागबहार में ओलम्पिक का समापन किया गया। इस अवसर पर छ.ग. शासन राज्य गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी, डीडीसी आरती सिंह, जनपद अध्यक्ष सुकृत सिदार, नपं अध्यक्ष वीरेंद्र एक्का, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, डीडीसी बुधियारिन सोनी, श्री हरगोविन्द अग्रवाल, श्री अतुल त्रिपाठी, एसडीएम आर. लाल, जनपद सीईओ संजय सिंह, बीईओ, सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस दौरान ओलंपिक आयोजन में विभिन्न छ.ग. के खेलों का आयोजन किया गया। इनमें कबड्डी, रस्सा कस्सी, लंबी कूद, गिल्ली डंडा, फूगड़ी दौड़ जैसे कई खेलों में प्रतियोगिता हुई। विधायक ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शिल्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को चेक वितरित भी किया गया।

विधायक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छ.ग. के पुराने खेलों को संजोने का काम छत्तीसगढ़ शासन कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक इस खेल के प्रति जनता का रुझान बढ़ा है और लोग बढ़-चढ़कर खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने पुराने खेलों को जीवित करने का माध्यम बताया जिसका अच्छा प्रतिफल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि   मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयास से यह सफल हो पा रहा है।

आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी ने कहा कि विकास कार्य हो या सांस्कृतिक आयोजन इन कार्यक्रमों को बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान है जिसका लाभ जनता को मिलता दिख रहा है जिसके के कारण विलुप्त खेल अब पुनः होने लगे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!