चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चन्द घण्टों में किया गिरफ्तार, आरोपियों ने महामाया मंदिर हरदी के हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों बिजेंद्र दास वैष्णव एवं रामनिहोर यादव के कब्जे से चोरी किये हुए समान किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 11 नवंबर 22 को प्रार्थी महावीर साहू उम्र 50 वर्ष निवासी हरदी महामाया ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10 नवंबर 22 को रात्रि महामाया हनुमान मंदिर परिसर अंदर घुसकर ताला तोड़कर विजेन्द्र दास वैष्णव एवं समनिहोर यादव निवासी बोडसरा मंदिर अंदर रखे तांबा का लोटा, थाली, घंटी एवं कटोरी चोरी कर ले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 454/22 धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी बिजेन्द्र दास वैष्णव द्वारा अपने साथी रामनिहोर यादव के साथ मिलकर हरदी महामाया के नहर किनारे हनुमान मंदिर अंदर घूसकर ताला तोड कर मंदिर अंदर रखे ताबा का लोटा, थाली, घंटी एवं कटोरी को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से ताला तोड़ने में उपयोग किये गये औजार को बरामद किया गया।

चोरी के आरोपी बिजेंद्र दास वैष्णव एवं रामनिहोर यादव को दिनांक 11 नवंबर 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल कंवर, प्रधान आरक्षक केदार साहू, आरक्षक – श्याम राठौर, मोहम्मद शहबाज, लखेश विश्वकर्मा, देव मरकाम, सत्यप्रकाश भारद्वाज, योगेश यादव एवं करूणा खैरवार का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!