गुंडा एवम निगरानी बदमाशों की ली गई परेड, चरित्र में सुधार लाने हेतु दी गई हिदायत

Advertisements
Advertisements

चरित्र में सुधार ला चुके बदमाशों को लाया जाएगा माफी सूची में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा अपराधी तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं , संतोष सिंह से प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा गुंडे बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 11 नवंबर 2022 को नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी  द्वारा कोरबा अनुविभाग के अंतर्गत सूचीबद्ध गुंडा एवं निगरानी बदमाशों का परेड पुलिस चौकी रामपुर में बुलाया गया,  जिन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग अपनी आदतों में सुधार कर लें , अन्यथा कानूनी कार्यवाही कर उनकी आदतों में सुधार कर दिया जाएगा । जो बदमाश अपनी आदतों में सुधार नहीं करेंगे उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ेगी । उन्होंने सभी गुंडा एवं निगरानी बदमाशों से बारी-बारी परिचय प्राप्त कर उनके विरुद्ध दर्ज मामले एवं वर्तमान में जीवन यापन के जरिया के बारे में विस्तृत जानकारी लिया एवं उन्हें आश्वस्त किया है कि जो बदमाश अपनी आदतों में सुधार कर चुके हैं उन्हें माफी सूची में लाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा ।

इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक  रूपक शर्मा , थाना प्रभारी बालको निरीक्षक मनीष नगर , थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी , चौकी प्रभारी रामपुर उपनिरीक्षक कृष्णा साहू , चौकी प्रभारी मानिकपुर उपनिरीक्षक लालन पटेल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!