अपराधियों की पतासाजी में सीसीटीवी कैमरा का फूटेज उपलब्ध कराकर पुलिस की मदद करने वाले जिम्मेदार नागरिकों को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया

October 25, 2021 Off By Samdarshi News

पुलिस की अपील पर व्यापारियों ने लगाये थे सीसीटीवी कैमरा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरा के महत्व को बताते हुये जिले के व्यापारियों तथा गणमान्य नागरिकों से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु अपील की गई थी। जिससे कि अपराध पर रोक लगाई जा सके। आवश्यकता पड़ने पर संदिग्ध अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

इसी तारतम्य में दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में मनोज कुमार गुप्ता, संचालक वंशराज किराना स्टोर भागलपुर जशपुर, रवीन्द्र पाठक रूची मैचिंग सेंटर जशपुर, राजकुमार प्रसाद संचालक ओम जनरल स्टोर कंदईबहार थाना फरसाबहार जिनके द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरा की फूटेज प्रदाय कर चोरी व अज्ञात वाहन दुर्घटना जैसे अपराध में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार कराने में जशपुर पुलिस की सहायता कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त संचालकों के कार्यों की सराहना एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये मोंमेंटो व प्रशस्ति-पत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन उपस्थित थे।