वनभूमि पर कर रखा था अवैध निर्माण, वन विभाग का नही ले रहा था नोटिस, नही हटा रहा था अतिक्रमण, विभाग ने जबरन हटाया अतिक्रमण
October 25, 2021आरक्षित वनखण्ड मड़वाकानी कक्ष क्रमांक 1050 में 0.002 हेक्टेयर वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण बेदखल करने की वन विभाग की हुई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार युध्दिष्ठिर साहू पिता मटिया साहू ग्राम शब्दमुण्डा के द्वारा आरक्षित वनखण्ड मड़वाकानी कक्ष कमांक 1050 में रकबा 0.002 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया गया था। उसके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण 21 मई 2021 को पंजीबद्ध किया गया था। उसे अतिक्रमण हटाने बावत् वन मंडल कार्यालय से 30 मई 2021 एवं 10 जून 2021 को पत्र जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उसके द्वारा पत्र लेने से इंकार करते हुए अतिकमण नहीं हटाया गया था। इन्कार करने पर पत्र दिवाल पर चस्पा कर पंचनामा लिया गया। अंत में वन मण्डल कार्यालय द्वारा भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत 3 दिन का समय देते हुये बेदखली आदेश 26 जून 2021 को जारी किया गया।

दिनांक 26 जुलाई 2021, 31 अगस्त 2021 एवं 4 सितम्बर 2021 को परिसर रक्षक शब्दमुण्डा के द्वारा जारी बेदखली आदेश के तामिली के लियेयुध्दिष्ठिर साहू से सम्पर्क किया गया परन्तु उसके द्वारा आदेश लेने से इन्कार करने पर उसके दीवाल पर चस्पा कर पंचनामा लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को श्री साहू को पुनः पत्र द्वारा सूचित किया गया कि आपके द्वारा कब्जा नहीं हटाये जाने पर बेदखली की कार्यवाही की जावेगी। इस पत्र को भी लेने से इन्कार करने पर पंचनामा तैयार किया गया। बेदखली आदेश के पालन में दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को ग्राम शब्दमुण्डा के जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पुलिस चौकी दोकड़ा एवं थाना कांसाबेल के पुलिस स्टाफ तथा वन परिक्षेत्र कांसाबेल, बगीचा एवं पत्थलगांव के अधिकारियों कर्मचरियों के साथ मिलकर अतिक्रमण को बेदखल किया गया।