शासन की योजना को समझने शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय करडेगा के विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत करडेगा के गौठान का कराया गया भ्रमण
October 25, 2021सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़
कुनकुरी. आज दिनांक 25 अक्टूबर सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करडेगा के विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा व बाड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत करडेगा के गौठान का भ्रमण कराया गया।

विद्यार्थियों ने गौठान में चल रहे अन्य गतिविधियों से भी अवगत हुए। गौठान में महिला समुहों द्वारा चलाये जा रहे स्ववलम्बन के कार्यो को से भी विद्यार्थी अवगत हुए।

विद्यार्थियों को शासन की इस योजना से अवगत कराया गया जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा जैविक खाद बनने की प्रक्रिया के साथ ही इसकी उपयोगिता को भी समझा गया।

गौठान में उपस्थित गौठान समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर कुजूर व सदस्य एवं ग्राम पंचायत सचिव कृष्णा यादव के द्वारा गौठान के बारे विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। भ्रमण में विद्यार्थियों के अतिरिक्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ व प्राचार्य उपस्थित थे।
