भानुप्रतापपुर विधान सभा उप चुनाव : कांग्रेस ने आरक्षण समाप्त किया भानुप्रतापपुर की जनता कांग्रेस को समाप्त करने जा रही है – भाजपा

Advertisements
Advertisements

जनता का उत्पीड़न करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाने का शंखनाद करेगी भानुप्रतापपुर की जनता – मोहन मंडावी

आरक्षण को बचाना है, कांग्रेस को हराना है – देवलाल ठाकुर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

कांकेर सांसद मोहन मंडावी, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, कांकेर जिला अध्यक्ष सतीश लाटिया ने भानुप्रतापपुर में प्रेस वार्ता लेकर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में आदिवासी समाज का आरक्षण 32 से घट के 20 ℅ हो गया,  साथ-साथ पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण के नाम पर गुमराह किया गया। कांग्रेस सरकार ने आदिवासी समाज के आरक्षण को रोकने की याचिका लगाने वाले को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है, वहीं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को रोकने वाले को राज्य मंत्री का दर्जा कांग्रेस सरकार ने दिया है। सरकार का यह रवैया साफ बताता है कि ना तो वे आदिवासी वर्ग के साथ है ना पिछड़ा वर्ग के साथ हैं।

आज जब आदिवासी आरक्षण के विषय पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में मजबूती के साथ रखने की आवश्यकता है, उस समय भानुप्रतापपुर में चुनाव को सामने देखकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार विधानसभा बुलाने का दिखावा कर आदिवासियों को भरमाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है इस सरकार का हर मंत्री, हर विधायक, केवल जनता के अधिकार छीनने और उनके उत्पीड़न के लिए कार्य करता है। जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है, पिछले 4 वर्षो में भानुप्रतापपुर में अघोषित बिजली कटौती के हालात हैं। भानुप्रतापपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम लचर हो गई है। छोटी सी समस्या में भी मरीज को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।

भानुप्रतापपुर में भाजपा द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य केंद्र भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे हैं, मरीजों को इलाज में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूरे प्रदेश के समान भानुप्रतापपुर में भी प्रधानमंत्री आवास योजना को रोक कर जरूरतमंदों के मकान बनने नही दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने हर घर में नल लगवाने के लिए जो पैसे भेजे राज्य की कांग्रेस सरकार ने ना घर बनने दिया ना बने हुए घरों में नल लगने दिया।

वन विभाग में धांधली चरम पर है, कैम्पा मद के पैसे का लगातार दुरुपयोग चल रहा है, हालत यह है कि डीएफओ के खिलाफ खुद कांग्रेस के पदाधिकारी को आंदोलन करना पड़ा। कांग्रेस के संरक्षण में धर्मांतरण का षड्यंत्र चल रहा है।  आदिवासियों से उनकी संस्कृति छीनी जा रही है और सरकार कार्यवाही करने की जगह धर्मांतरण करने वाले लोगों का साथ दे रही है। भाजपा नेताओं ने कहा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस को बहुमत देकर जनप्रतिनिधि चुना था, यह ठेकेदार और खनन माफिया बन गए।

सीएमडीसी, मोनेट माइंस, चेमल माइंस, हाहालद्दी व चारामा महानदी रेत खदान, सारे माइंस के वैध-अवैध ठेके कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में चल रहे हैं। अवैध ट्रांसपोर्टेशन के कारण सड़कों के बुरे हाल है, स्थानीय व्यक्तियों के अधिकार के हनन व विभिन्न स्थानीय मुद्दों को लेकर लगातार क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलनरत रहते हैं, पर उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती। कांकेर से होकर भानूप्रतापपुर, भानु-अंतागढ़ व भानु-चारामा सड़कों का बुरा हाल है। 1 वर्ष पूर्व बनया चारामा-भानु मार्ग उखड़ने लगा है। भाजपा नेताओं ने प्रेस वार्ता में बताया कि भाजपा अपने 15 वर्षों के विकास कार्य व 4 वर्षों के कांग्रेसी सरकार की नाकामी को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा अब राज्य की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है। जनता ने यह महसूस कर लिया है कि उन्हें राज्य की कांग्रेस सरकार ने बुरी तरीके से ठगा है। अब वह पुनः भाजपा को वोट कर विकास चाहती है। प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!