जशपुर कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार का किया आकस्मिक निरीक्षण
November 16, 2022स्वास्थ्य केंद्र के टेस्ट बायोकेमिस्ट्री मशीन को ठीक करने के दिए निर्देश
डाक्टरों को लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कहा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाएंओ की जानकारी ली। उन्होंने मरीज वार्ड, प्रयोगशाला कक्ष, दवाई कक्ष, स्टोर रूम और ओपीडी कक्ष का निरीक्षण करके मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के बायोकेमिस्ट्री मशीन खराब पाया गया उसको ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी मशीन स्वास्थ्य केंद्र की खराब होती है तत्काल ठीक करें किसी भी स्थिति में मरीजों का जांच रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के कबाड़ समान को बाहार निकालने के निर्देश दिए हैं साथ ही संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के लिए कहा है।