अंतर्राज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट : सुंदरगढ़ संघर्ष क्लब ने अंबिकापुर ट्राइबल टाइगर्स की टीम को 4-1 हराया

अंतर्राज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट : सुंदरगढ़ संघर्ष क्लब ने अंबिकापुर ट्राइबल टाइगर्स की टीम को 4-1 हराया

November 18, 2022 Off By Samdarshi News

सुंदरगढ़ के आशीष नायक रहे मैन ऑफ दी मैच, ट्रॉफी और 2 हजार ₹ नगद राशि देकर किया सम्मानित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

अंतर्राज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला क्वार्टरफाइनल मैच ट्राईबल फाइटर अम्बिकापुर और संघर्ष क्लब सुंदरगढ़ के बीच खेला गया।

मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव थे। संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने भी मैच में पुरे समय रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। विदित हो कि 16 टीमें भारत के कई राज्यों से यहां अपना शानदार मैच खेलकर फुटबॉल प्रेमियों का मनोरंजन कर रही हैं।ओडिशा के सुंदरगढ़ की टीम ने छत्तीसगढ़ की अम्बिकापुर ट्राईबल टाइगर को जबरदस्त टक्कर देते हुए शुरुआती 10 मिनट में दो गोल दागा।वहीं सेकंड हॉफ में  जर्सी नम्बर 8 ने बड़े शानदार ढंग से चार खिलाड़ियों को डॉज देते हुए तीसरा गोल दागा।मैच के अंतिम 10 मिनट में अम्बिकापुर के खिलाड़ी ने गोल दाग दिया और अम्बिकापुर की बढ़त को कम कर दिया।

सुंदरगढ़ के 14 नम्बर नम्बर जर्सी पहने आशीष नायक ने अंतिम चौथा गोल दागा।मैन ऑफ दी मैच आशीष नायक को समिति ने ट्रॉफी और 2 हजार ₹ नगद राशि से सम्मानित किया। कल दोपहर 2 बजे कुनकुरी फुटबॉल क्लब ,छत्तीसगढ़ और जमशेदपुर टाटा ,झारखण्ड के बीच मुकाबला होगा।