जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही : नौ आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही : नौ आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

November 18, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों से 128 लीटर महुआ शराब की गई बरामद, 3700 किलोग्राम लहान बरामद कर किया गया नष्टीकरण

कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा लीलाशंकर कश्यप के नेतृत्व में किया गया था विशेष टीम का गठन

विशेष टीम में तीन उपनिरीक्षक, चार प्रधान आरक्षक, दस आरक्षक, छः महिला आरक्षक एवं आबकारी विभाग के पाँच अधिकारी-कर्मचारी थे सम्मिलित

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही, जारी रहेगी निरंतर कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु दिनांक 18 नवंबर 22 को लीलाशंकर कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस-चांपा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये छापामार कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम चोरिया में आरोपी समारू राम उरांव उम्र 42 वर्ष के कब्जे से 08 लीटर एवं महेत्तर उरांव उम्र 33 वर्ष निवासी चोरिया के कब्जे से 10 लीटर कुल 18 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के सोंठी सबरिया डेरा में आरोपी हिंगलाज गिरी गोस्वामी के कब्जे से 08 लीटर, स्वरूप गोस्वामी से 15 लीटर एवं पंची गोस्वामी से 07 लीटर कुल 30 लीटर शराब बरामद किया गया।

ग्राम बम्हनीडीह क्षेत्र लतेलपारा में धनाराम मिरी द्वारा अवैध शराब रखना पाये जाने पर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ आरोपी धनाराम मिरी उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 20 लीटर, रामनारायण खुंटे उम्र 24 वर्ष निवासी लतेलपारा के कब्जे से 30 लीटर व पल्सर मोटर सायकल एवं संतोषी बाई सतनामी उम्र 32 वर्ष निवासी लतेलपारा के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। 

थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में अवैध शराब रखने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ आरोपी तुलसी गोड़ निवासी धाराशिव के कब्जे से 10 लीटर एवं 02 आरोपियों के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) की कार्यवाही की गई।

इस प्रकार 11 आरोपियों के कब्जे से कुल 128 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।

साथ ही लतेलपारा बम्हनीडीह से 1000 किलोग्राम, संबरिया डेरा सोठी से 1200 किलोग्राम एवं सारागांव चोरिया से 1500 किलोग्राम कुल 3700 किलोग्राम लहान बरामद किया गया, जिसे पंचनामा कार्यवाही कर नष्टीकरण किया गया। 09 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विशेष अभियान में उप निरीक्षक – सुरेश ध्रुव, कामिल हक, गजालाल चंद्राकर, गठित विशेष पुलिस टीम एवं आबकारी विभाग का सराहनीय योगदान रहा।