जल जीवन मिशन के संबंध में चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समपन्न, दुलदला विकासखण्ड के 50 प्रतिभागियों को दिया गया प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशा-निर्देश एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सचिव श्री एच.के.शीन्डे के मार्गदर्शन में विगत दिवस 14 से 17 नवम्बर 2022 तक ।ब्म् मुख्य संसाधन केन्द्र द्वारा जशपुर के निरवाना होटल में 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें  दुलदुला विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों से 50 प्रतिभागी शामिल हुए थे। प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और आम ग्रामवासियों को इसकी भूमिका, उनसे जुड़े कार्य तथा सहभागिता देने पर जोर दिया गया। जिससे की हर घर जल प्रदाय योजना को सफल किया जा सके।

04 दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के विभिन्न घटक, मिशन का परिचय, समुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना बनाना जल गुणवत्ता, हर घर जल घोषणा प्रोटोकॉल आदि पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण क्लास रूम के साथ-साथ, प्रेजेनटेशन, ऑडियो-विडियो, खेल-कुद के माध्यम से प्रतिभागियों की भागीदारी में किया गया। जिसमें तीसरा दिन पूर्णतः क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी दी गई। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के दात्वि एवं योजना का संचालन व रख-रखाव पर विशेष जोर दिया गया। सभी प्रतिभागियों ने तत्परता एवं तन्मयता से प्रशिक्षण के भाग लिया। किताब, प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रतिभागियो को दुलदुला के ग्राम खटगां में योजना के विभिन्न अव्यव्यों के बारे में जाानकारी दी गई और उन्हें उसका अनुभव कराया गया। इस असवर पर सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी, ।ब्म्.ज्ञत्ब् संस्था के अध्यक्ष, जिला समन्वयक जल जीवन मिशन एवं प्रशिक्षकगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!