रेलवे : गाड़ियों के संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने सभी सेक्शन में नाइट फुट प्लेटिंग का चलाया जा रहा विशेष अभियान
November 18, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
गाड़ियों का संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करना रेलवे की पहली प्राथमिकता रही है | गाड़ियों के संरक्षित परिचालन के लिए मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में मंडल द्वारा अनेक अभियान चलाये जा रहे हैं | इसी कड़ी में संरक्षा के सभी मापदण्डों के साथ सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने हेतु इंजनों में नाइट फुट प्लेटिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है |
इस अभियान के अंतर्गत नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा विभिन्न गाड़ियों के इंजन में रोजाना विभिन्न सेक्शनों में नाइट फुट प्लेटिंग किया जा रहा है | नाइट फुट प्लेटिंग के दौरान समपार फाटकों में सुरक्षा के मापदंड के तहत लाइटिंग व्यवस्था, स्टेशन स्टाफ, गेट कीपर एवं क्रू स्टाफ की सक्रियता, लोको पायलट व सहायक लोको पायलटों द्वारा सिग्नल का आदान-प्रदान एवं उनके ड्राइविंग स्किल, वैगन के डोर की स्थिति आदि का निरीक्षण किया जा रहा है | साथ ही सुरक्षा के सभी मापदण्डों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये गाड़ियों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है |
इस अभियान में फुट प्लेटिंग के साथ ही पटरियों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट्स तथा परिचालन से जुड़े सभी उपकरणों आदि की संरक्षा का बारीकी से निरीक्षण भी हो रहा है | रेलवे प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान से गाड़ियों की सुरक्षित परिचालन एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी |