जशपुर कलेक्टर ने जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया खेल ओलंपिक आयोजन के संबंध में ली बैठक

Advertisements
Advertisements

बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने,खाने की उत्तम व्यस्था करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने शुक्रवार कोजिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के सफल आयोजन के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव, शिक्षा विभाग, खेल विभाग के कोच और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने खाने और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से आने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए इसका भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आगामी 24, 25 और 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में खेल आयोजन की तिथि, खिलाड़ियों के लिए भोजन चाय नाश्ता का उचित प्रबंध, मेडिकल सुविधा, खेल मैदान तैयार करने आवश्यक खेल सामग्रियां पर विस्तार से चर्चा की गई। खेल अधिकारी ने बताया कि लगभग 2500 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!