डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय-रायपुर, स्वास्थ्य सचिव ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Advertisements
Advertisements

चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए तात्कालिक रूप से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर. ने आज डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय एवं शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय की संयुक्त बैठक ली। चिकित्सालय के टेलीमेडिसिन हाल में आयोजित बैठक में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर विष्णु दत्त, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉक्टर तृप्ति नागरिया, अधीक्षक अम्बेडकर अस्पताल डॉक्टर एस.बी.एस. नेताम तथा शासकीय फिजियोथेपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रोहित राजपूत सम्मिलित हुए।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर. ने चिकित्सालय में एल टू ट्रामा केयर सेंटर के प्रस्तावित निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के जनरेटर कक्ष से लगे हुए रिक्त स्थान में रजिस्ट्रेशन काउंटर को शिफ्ट करके रजिस्ट्रेशन काउंटर शिफ्टिंग होने के उपरांत खाली हुए जगह पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग प्रारंभ करने के निर्देश दिये। टेंडर फायनल होने के उपरांत चिकित्सालय में मरीजों को प्रदान किये जा रहे भोजन को नये दर पर अतिशीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये। चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए शासन स्तर पर जब तक नयी भर्ती नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा। चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान देने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट अविलंब तैयार करने के लिए फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉक्टर स्निग्धा जैन को निर्देशित किया।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का इलाज सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, अतः यहाँ प्रत्येक कार्य की समय-सीमा तय होनी चाहिए जिससे मरीजों को नयी सुविधा का लाभ अतिशीघ्र मिल सके। इस अवसर पर डॉक्टर डी. पी. लकड़ा, डॉक्टर आशुतोष गुप्ता, डॉक्टर स्मित श्रीवास्तव, डॉक्टर के.के.साहू सहित चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!