एटीएम मशीन को तोड़-फोड़ करने एवं डकैती करने वाले तीन आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने दबोचा, आरोपियों द्वारा वर्ष 2021 में डकैती की घटना को दिया था अंजाम, प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

एटीएम मशीन को तोड़-फोड़ करने एवं डकैती करने वाले तीन आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने दबोचा, आरोपियों द्वारा वर्ष 2021 में डकैती की घटना को दिया था अंजाम, प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

November 22, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों द्वारा अकलतरा रोड स्थित एसबीआई एटीएम को तोड़-फोड़ कर चोरी का प्रयास करने की बात भी की गई स्वीकार

आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 379/2021 धारा 395,397,120 बी भादवि पंजीबद्ध

आरोपी कार्तिकराम कश्यप,  ओमप्रकाश यादव एवं राजेश कुमार यादव सभी निवासी कोसमंदा अमरैया पारा चांपा को दिनांक 22 नवंबर 22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

आरोपियों को पूर्व में मड़वा की बैंक में चोरी करने का प्रयास एवं अकलतरा की एटीएम चोरी में भेजा जा चुका है जेल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी योगेश राठौर निवासी देवरहा ने दिनांक 25 अगस्त 21 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रात्रि 01:00 बजे 03-04 अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके मोबाईल नंबर में काल करके प्रार्थी को डीजल बेचने के बहाने उठाये, प्रार्थी द्वारा डीजल लेने से इंकार करने पर आरोपीगण गुटखा सिगरेट मांगने लगे, प्रार्थी द्वारा रात्रि होने से इंकार करने पर आरोपीगण योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी के घर के अंदर घुसकर मारपीट कर गले में गुप्तीनुमा चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए इसके नगदी रकम 35,000/-रूपये एवं सोने चांदी का जेवरात को आरोपीगण लूटकर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना एवं साईबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी 01. कार्तिकराम कश्यप उम्र 27 वर्ष, 02.  प्रीतम यादव दोनों निवासी अमरैयापारा कोसमंदा एवं 03.  ओमप्रकाश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी लछनपुर को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ डकैती करना स्वीकार किया गया। साथ ही आरोपियों द्वारा दिनांक 11 सितंबर 22 को अकलतरा रोड स्थित एसबीआई एटीएम को तोड़-फोड़ कर चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया गया। जिस संबंध में पूर्व में थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 614/22 धारा 427,457,380,511,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी 01. कार्तिकराम कश्यप उम्र 27 वर्ष, 02.  प्रीतम यादव दोनों निवासी अमरैयापारा कोसमंदा एवं 03.  ओमप्रकाश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी लछनपुर को दिनांक 22 नवंबर 22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सहायक निरीक्षक भरत राठौर सहायक निरीक्षक भोलेनाथ तिवारी, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र भानू, आरक्षक – दिलीप सिंह एवं सुनील साहू एवं साईबर सेल की तकनीकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।