कुनकुरी नगर में लगे हैण्डलूम मेला का व्यापारियों ने किया विरोध, प्रशासन से मेला बंद कराने दिया ज्ञापन

Advertisements
Advertisements

व्यापारियों का कहना – नगर का व्यवसाय हो रहा प्रभावित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

कुनकुरी नगर के मध्य स्टेट इाईवे के किनारे विगत माह भर से लगे हैण्डलूम मेला को नगरीय प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा बंद कराने की मांग को लेकर कुनकुरी नगर के व्यवसायियों ने एक ज्ञापन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कुनकुरी को दिया है। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी दी गई है।

दिये गये ज्ञापन में व्यापारियों ने विगत एक माह से लग रहे हैण्डलूम प्रर्दशनी मेला से कुनकुरी के व्यापारियों का आर्थिक नुकसान होने का कारण बताते हुए इस मेला को बंद कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में मेला में बिना जीएसटी पंजीयन के व्यापार करने का भी उल्लेख किया गया है।

ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मण्डल में सीए विनित जिंदल, राधेश्याम जिंदल, उमेश जिंदल, मनीष हेडा, पुरन गुप्ता, कुंदन चौहान, अज्जू जैन, पार्षद राजेन्द्र गुप्ता, राजेश बंग, मुकेश जैन, कौशल जैन के साथ नगर के अनेक व्यापारी सम्मिलित रहे।

हैण्डलूम मेला के संबंध में कुनकुरी नगर के व्यापारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है। जांच के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।अजय किशोर लकड़ा, एसडीएम कुनकुरी

ज्ञापन

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!