जशपुर कलेक्टर ने बगीचा विकासखण्ड के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से विडियों कॉल से चर्चा किए
November 24, 2022बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए अपने अनुभव साझा किए
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने विगत दिवस बगीचा विकासखण्ड के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चों से विडियो कॉल से बात की। अनिशा, मनीषा, हिन्दी मीडिय स्कूल के कक्षा 12वीं के कामर्स के विद्यार्थी श्री अनिल कुमार, प्रदीप राम, आर्स के विद्यार्थी दीनदयाल, सांईस के कक्षा 11वीं के सनसाय राम, प्रहलाद राम से बात करके पढ़ाई की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से अंग्रेजी में चर्चा करते हुए स्कूल की गतिविधियों की जानकारी ली और उनके विचार जाने। बच्चों ने भी फरसाटेदार अंग्रेजी के साथ अपने अनुभव साझा किया। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन दूरस्थ अंचल के बच्चों को अग्रेजी माध्यम में अच्छी शिक्षा देने के लिए सभी विकासखण्डों में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जहॉ बच्चों को अच्छे लाईब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने सभी बच्चों को मेहन्त करके अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।