बाईक पर ला रहा था गांजा, पुलिस को देख बाईक छोड़कर भागा, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, गांजा तस्करो पर पुलिस चला रही विशेष अभियान

Advertisements
Advertisements

मोटर सायकल से मादक पदार्थ गांजा कुल 33.700 किलोग्राम कीमत लगभग 03 लाख 30 हजार रूपये का परिवहन करने वाले आरोपी को कांसाबेल पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जशपुर पुलिस द्वारा विगत 1 माह में गांजा तस्करों के विरूद्ध कुल 7 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये 11 आरोपियों से कुल 43.614 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिले में हो रही गांजे की अवैध बिक्री पर पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के निर्देश पर सभी थाना एवं चौकी क्षेत्र में तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुंवर को मोटरसाईकिल में गांजा तस्करी की सूचना मिली जिसके बाद कांसाबेल थाने के सहयोग से अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 26 अक्टूबर मंगलवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी मनीष कुंवर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक हीरो होंडा स्पलेंडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एमए 0316 में ग्राम रेबड़ा चौकी दोकड़ा क्षेत्र का रहने वाला धनेश्वर यादव मादक पदार्थ गांजा को भारी मात्रा में कार्टून में बांधकर परिवहन कर बिक्री करने के उद्देश्य से छाताबर कांसाबेल जाने वाला है, इस सूचना पर हमराह पुलिस स्टॉफ एवं गवाहों के ग्राम शब्दमुंडा उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास घेराबंदी की गई।

उसी दौरान ग्राम छाताबर की ओर से एक व्यक्ति हीरोहोंडा मोटर सायकल से पीछे तरफ सीट के उपर कार्टून बांधकर आता हुआ दिखने पर घेराबंदी की गई। सामने वाला व्यक्ति परिस्थितियों को समझ कर मोटर सायकल को सड़क किनारे पटक कर भागने लगा। भागते हुये व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ने पर अपना नाम धनेश्वर यादव बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक बड़े कार्टून में 12 पैकेट तथा छोटे कार्टून में 8 पैकेट में अलग अलग रंग के प्लास्टिक में टेप मारा हुआ कुल 20 पैकेट वजन कुल 33.700 किलोग्राम कीमती करीबन 3 लाख 30 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एमए 0316 कीमती 40 हजार रूपये जुमला रकम 370000 रूपये को जप्त किया गया।

मामले में आरोपी धनेश्वर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी रेबड़ा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 27 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरखा में भेजा गया है। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुमार कुंवर, थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक बंशनारायण शर्मा, आरक्षक गणेश यादव, आरक्षक जितेन्द्र गुप्ता, आरक्षक युधिष्ठिर यादव, आरक्षक विनोद तिर्की, आरक्षक रूद्रमणी यादव का सराहनीय एवं सक्रिय योगदान रहा।     

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!