थाना पामगढ़ क्षेत्र के टावर में चढ़े युवक को नीचे उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस आरक्षक एवं दो नागरिकों को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति-पत्र से किया गया सम्मानित !

Advertisements
Advertisements

थाना पामगढ़ में पदस्थ आरक्षक जीवन वैष्णव एवं आम नागरिक अखिल ओगरे तथा मुकेश मिरी को सम्मानित कर नके उज्जवल भविष्य की कामना की गई

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 24 नवंबर 22 को दोपहर 13.15 बजे के आसपास ग्राम कुरियारी थाना शिवरीनारायण निवासी आकाश सायतोंड़े पिता दुजराम उम्र 20 वर्ष द्वारा शराब के नशे में नाबालिक लड़की के साथ एकतरफा प्यार को लेकर थाना पामगढ़ क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं. 03 गुड़ीपारा के पास स्थित जीओ टावर में चढ़ गया था। जिसे उसके मामा अखिल ओग्रे, थाना पामगढ़ में पदस्थ आरक्षक जीवन वैष्णव एवं मुकेश मिरी द्वारा युवक को सकुशल नीचे उतारा गया था। अपनी जान की परवाह ना कर लगभग 100 फिट ऊंचे टावर पर चढ़कर युवक को सकुशल नीचे उतारने वाले आरक्षक जीवन वैष्णव, अखिल ओग्रे, मुकेश मिरी तीनों को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में सम्मान कर प्रशंसा-पत्र प्रदान इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 इस घटनाक्रम के संबंध में आरक्षक जीवन वैष्णव ने बताया कि युवक को इससे पहले भी उतारने का प्रयास किया गया था, पर वह कूद जाने की धमकी देने लगा, जिससे उसे उतारा नहीं जा सका। बाद में उसके मामा अखिल ओग्रे द्वारा समझाइश दिए जाने पर, उसका कहना मानने पर, उसे पुनः उतारने का प्रयास करते हुए उसके मामा अखिल ओग्रे, मुकेश मिरी के साथ लगभग 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ने से डर तो लग रहा था, किंतु युवक की जान बचाने की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर हम लोग टावर पर चढ़कर युवक को सकुशल नीचे उतारने में सफल हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!