पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  द्वारा थाना बलौदा में दिनांक 24 नवंबर 22 गुरूवार को व्यापारियों की बैठक आहूत की गई

Advertisements
Advertisements

बैठक में बलौदा के लगभग 60 व्यापारियों के सहित मिडिया के बंधु सम्मिलित हुये

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 24 नवंबर 22 गुरूवार को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  द्वारा थाना बलौदा में व्यापारियों की बैठक आहूत की गई, जिसमें व्यापारियों को बलौदा क्षेत्र जिला बिलासपुर एंव कोरबा से लगे होने से चोरों एंव बदमाशों  एवं असामाजिक तत्वों का आवागमन इस क्षेत्र में ज्यादा होने से उठाईगिरी एंव चोरी होने की संभावना होती है। इस संबध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आनलाईन ठगी  से बचाव करने तथा अपने -अपने दुकानों के सामने एंव चौक चैराहों में आस-पास के व्यापारियों द्वारा मिलकर कैमरा लगाने हेतु अपील की गई, जिसका व्यापारी संघ द्वारा सराहना करते हुये अमल करने हेतु सहमति दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी संघ से अपनी समस्या बताने को कहने पर बलौदा के सराफा व्यपारी संघ के अध्यक्ष केशव सिंह जैन, राजा कश्यप, कन्हैया राठौर  के द्वारा बलौदा क्षेत्र में कोल वासरी होने से अत्यधिक वाहनों का आवगमन होना, जिससे एक्सीडेंट जैसी घटना ज्यादा होना बताया गया, साथ ही नो एन्ट्री 08:00 बजे रात्रि को खुलता है उसे बढाकर रात्रि 10:00 बजे करने का आग्रह किये। जिस संबध में पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्टर जांजगीर चाम्पा से मिलकर चर्चा कर उचित निराकरण करने को कहा गया। जवाहर कश्यप कम्प्यूटर दुकान के संचालक तथा रमाकांत कश्यप सरपंच संघ के अध्यक्ष द्वारा बलौदा के लगभग 50% प्रतिशत घरो में कैमरा लगे होना बताया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घरों में लगे कैमरा को अच्छे क्वालटी वाला लगाने हेतु कहा गया।

थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक गोपाल सतपथी द्वारा थाना बलौदा क्षेत्र के व्यपारियों से बाहर से बाबा बैरागी, डेरा जड़ी-बुटी बेचने वाले तथा बाहर राज्य से आकर दुकानों में काम करने वाले व्यक्यिों का थाना बलौदा में तत्काल सूचना देने एंव उनका फोटो आधार कार्ड जमा करने हेतु बताया गया तथा बुधवारी क्षेत्र के व्यापारी गुलाब रात्रे द्वारा बुधवारी चैक में थाना प्रभारी द्वारा समझाईश देने पर कैमरा लगवाया गया। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा उन्हें सम्मानित करना बताया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यहां जो देवार बच्चों है, जो नशा कर चोरी करते है, उनका काउंसलिंग कर बाल कल्याण समिति से संम्पर्क कर उनके माता-पिता के समक्ष समाझाईश देने कहा गया  तथा बाहर से आये व्यक्तियों जैसे दुकानो में काम करने वाले अन्य राज्य के व्यक्ति और मुसाफिर का चरित्र सत्यापन हेतु कहा गया।

इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, व्यापारीगण केवल चंद जैन, भूपेन्द्र गुप्ता,अनुपम गुप्ता, सत्यनारायण सोनी, शिव गुप्ता, रमाकांत साहू, नरेन्द्र मित्तल एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!