अवैध कच्ची महुआ शराब रखने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से छः लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई बरामद, न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया जेल.

अवैध कच्ची महुआ शराब रखने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से छः लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई बरामद, न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया जेल.

November 25, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी भरत लाल सोनी के विरूद्ध अकलतरा पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 25 नवंबर 22 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि संजयनगर अकलतरा का भरत लाल सोनी अवैध कच्ची महुआ शराब रखा है, जिस पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ भरत लाल सोनी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

आरोपी भरत लाल सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी संजयनगर अकलतरा द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब रखना पाये जाने पर दिनांक 25 नवंबर 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, निरीक्षक जीएल चन्द्रकार, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, प्रधान आरक्षक अलोक शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक प्रदीप दुबे एवं महिला आरक्षक अंजना लकडा का सराहनीय योगदान रहा।