आरोपी ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने लाश को रखा रोड में, हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा, हत्या में प्रयुक्त लोहे की टांगी जप्त, पटवारी बन पहुंची पुलिस, आरोपियों को लिया अभिरक्षा में…….जाने पूरा मामला……..!

Advertisements
Advertisements

चौकी – चैतमा, थाना – पाली, कोरबा में अपराध क्रमांक 385/22 धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रार्थी मनबोध सिंह गोड़ निवासी बारीमराव चौकी चैतमा के द्वारा दिनांक 21 नवंबर 22 को अपने लड़के मृतक भाव सिंह गोड़ की मृत्यु एक्सीडेंट से हो सकने की रिपोर्ट दर्ज कराकर मृत्यु के संबंध में संदेह ब्यक्त किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा बारीकी से जांच करने हेतु आदेश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईश्वर त्रिवेदी (रापुसे.) के पर्यवेक्षण में घटना की बारीकी से जांच करने पर पाया गया कि मृतक दिनांक 20 नवंबर 22 की रात्रि 6:30 से 7:00 बजे करीबन आरोपी देवकुमार के घर शराब पीने गया था तथा आरोपी की पत्नी से शराब मांग रहा था।  इसी बात से आरोपी मृतक के गले को दबा दिया और टांगी की बेंट से सिर पर मारा, जिससे मृतक की मृत्यु हो गई। फिर अपने भाई आरोपी मनहरण और मनोज की सहायता से साक्ष्य छिपाने की नियत से मृतक के शव को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए अपने घर के सामने स्थित रोड पर लाकर रख दिया था। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी चैतमा सुरेश जोगी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, आरक्षक चमार सिंह, रमा शंकर भैना, सैनिक रवि पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चौकी प्रभारी चैतमा सुरेश जोगी

नाम पता आरोपी –

(1) देवकुमार उर्फ देवधर बिंझवार पिता दुकाल सिंह 34 साल साकिन बारी उमराव चौकी चैतमा

(2) मनहरण बिंझवार पिता दुकाल सिंह 42 साल साकिन बारीमराव

(3) मनोज बिंझवार पिता दुकाल सिंह 36 साल साकिन बारीउमराव

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!