पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई बैठक, धारा 363 भादवि के गुमशुदा की दस्तयाबी हेतु दस विशेष टीम का किया गया गठन
November 27, 2022पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा बैठक में मुख्य रूप से लंबित अपराधों, मर्ग एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु किया गया निर्देशित
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना/चौकी से आये विवेचकगण रहे सम्मिलित
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 26 नवंबर 22 को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से थानों में लंबित अपराधों, मर्ग एवं शिकायतों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में ऐसे विवेचक को बुलाया गया, जिनके पास अपराध, मर्ग और शिकायत अधिक मात्रा में लंबित है। प्रत्येक अपराध की समीक्षा पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई, बैठक में जिन अपराधों के निराकरण के विषय में शंका थी, अथवा लाइन ऑफ एक्शन को लेकर कोई गाइडेंस की आवश्यकता थी, उन सभी को दूर किया गया।
विशेष रूप से शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुये चोरी की आशंकाओं के मद्देनजर रात्रि गश्त मजबूत करने की भी हिदायत दी गई। धारा 363 भादवि के गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा दस्तयाब करने और दस्तयाबी के लिये 10 विशेष टीमों का गठन कर टीमों को बाहर तत्काल भेजने हेतु भी निर्देशित किया गया। लघु अधिनियम और विविध अपराधों का निराकरण 1 सप्ताह से 15 दिनों की अवधि के अंदर करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर अनिल सोनी सहित सभी राजपत्रित अधिकारी गण एवं सभी थाना एवं चौकी से आये विवेचकगण उपस्थित रहे।