जशपुर: निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
November 28, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए विभिन्न अधिकारियों को नोडल नियुक्त किया है। जिसके अंतर्गत् मैनपॉवर, ट्रेनिंग प्रबंधन और स्वीप कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव को नोडल अधिकारी बनया गया है। इसी प्रकार सामग्री, ई.व्ही.एम. प्रबंधन और संचार योजना के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, ट्रांसपोर्ट प्रबंधन के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री विजय निकुंज, कम्प्यूटरीकरण साइबर सुरक्षा और आई.टी के लिए डीआईओ एनआईसी श्री संजय खाखा, लॉ एण्ड आर्डर व्हीआईएम, सुरक्षा व्यवस्था और एमसीसी के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पााण्डेय, व्यय निगरानी के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री गणेशू प्रसाद गिधौड़े, मतपत्र, डाक मतपत्र और ईटीबीपीएस के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री एम.एस.पैंकरा, मीडिया के लिए सहा.संचालक जनसपंर्क श्रीमती नूतन सिदार, मतदाता सूची के लिए एसडीएम जशपुर सुश्री श्यामा पटेल, एसडीएम कुनकुरी श्री अजय किशोर लकड़ा, एसडीएम पत्थलगांव श्री आर.एस.लाल, शिकायत निवारण और मतदाता हेल्पलाईन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी. चौहान तथा ऑर्ब्जवर के लिए परियोजना प्रशासक श्री बी.के. राजपूत को नोडल अधिकारी बनाया गया है।