चोरी की 2 मोटर सायकल सहित विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक सहित 2 गिरफ्तार, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही
November 28, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर
ग्राम अंधला, थाना लखनपुर निवासी मुनेश्वर प्रसाद राजवाड़े ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 नवम्बर को तारकेश्वरपुर बाजार में मनिहारी सामान बेचने एचएफ डिल्क्स मोटर सायकल से आया था, मोटर सायकल को बाजार में खड़ी कर सामान बिक्री करने चला गया, वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं था किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 140/22 धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अज्ञात मोटर सायकल चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में मोटर सायकल चोर की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सलका निवासी एक व्यक्ति चोरी की दो मोटर सायकल रखा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि तारकेश्वरपुर साप्ताहिक बाजार से 1 नग एचएफ डिलक्स मोटर सायकल तथा 1 नग बजाज पल्सर मोटर सायकल को अम्बिकापुर स्थित मैरिन ड्राईव के पास से चोरी किया है। मामले में संलिप्त आरोपी महेन्द्र चौहान पिता अमरनाथ उम्र 22 वर्ष निवासी अंधला, थाना लखनपुर को पकड़ा गया, दोनों की निशानदेही पर चोरी की 2 मोटर सायकल कीमत 1 लाख रूपये का बरामद किया गया। मामले में विधि विरूद्ध संषर्घरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि अनुसार पेश किया गया तो वहीं आरोपी महेन्द्र चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक कपिल सिंह, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह, शिवशंकर सिंह, मनोज जायसवाल, सुरेन्द्र सिंह व सैनिक रविन्द्र सिंह सक्रिय रहे।