महिला थैले में गांजा रखकर कर रही थी बिक्री, पुलिस को मिली सूचना, हुई कार्यवाही
October 28, 2021मादक पदार्थ गांजा 150 ग्राम कीमती 1500 रू. की बिक्री करने वाली महिला को लोदाम पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को मुखबिर से चौकी लोदाम पुलिस को सूचना मिली कि लोदाम बाजारडांड़ की रहने वाली खुश्बु गुप्ता अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिये बाजारडांड़ के पास खड़ी है। इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी लोदाम पुलिस स्टॉफ एवं गवाहों के साथ बाजारडांड़ के पास जाकर विधिवत खुश्बु गुप्ता की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पीला रंग के थैला में रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा वजनी 150 ग्राम कीमती लगभग 1500 रूपये मिला एवं गांजा बिक्री का रकम 500 रूपया मिला। मामले में आरोपिया खुश्बु गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी लोदाम बाजारडांड़ के विरूद्ध चौकी लोदाम में 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही ही गई है।
उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में प्रकरण में चौकी प्रभारी लोदाम सहायक उप निरीक्षक ईश्वर वारले, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर भगत, आरक्षक जशवंत मिंज, आरक्षक प्रकाश मिंज, महिला आरक्षक जयादेवी पैंकरा का सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा।