जशपुर कलेक्टर ने कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दवाई स्टोर रूम को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कुनकुरी: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने मंगलवार को कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम श्री अजय किशोर लकड़ा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लैब, मरीज वार्ड, दवाई स्टोर रूम, धनवंतरी मेडिकल स्टोर सहित अस्पताल की व्यस्था की जानकारी ली। उन्होंने ने दवाई स्टोर रूम को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं और कबाड़ समान को बाहर निकालने के लिए कहा। उन्होंने दवाई स्टोर रूम में दवाइयों को आलमारी में अच्छे से रखने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के लिए कहा है और हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का भी गंभीरता से इलाज करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!