जशपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता के संबंध में ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

जशपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता के संबंध में ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

November 30, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री रीना बाबासाहब कंगाले ने आज सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के संबंध किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। इस दौरान जशपुर जिले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.पी.चौहान, सर्व इआरओ, एइआरओ एवं जिला निर्वाचन के तकनीकी स्टॉफ उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के सभी पात्र लोगों के मतदाताओं को चिन्हांकन कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 17 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन स्कूलों में करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को भी चिन्हांकित करने हेतु विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है।

अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु चार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित है। सभी पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अपील की गई है।