संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन 04 से 11 दिसम्बर तक

संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन 04 से 11 दिसम्बर तक

December 2, 2022 Off By Samdarshi News

श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में आचार्य पं. देवकृष्ण शार्मा के द्वारा प्रतिदिन 1.00 बजे से किया जाएगा कथा वाचन

संदर्स न्यूज़ ब्यूरो, जशपु

श्री बालाजी जन-कल्याण समिति जशपुर एवं एम.एस.राठौर के द्वारा 04 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

सक्ती के कथाव्यास आचार्य पं. देवकृष्ण शार्मा के द्वारा प्रतिदिन प्रातः भागवत पाठ, तुलसी परिक्रमा, संकीर्तन एवं दोपहर 1.00 से 6.00 बजे तक श्रीमद् भागवत् महापुराण कथा ज्ञान का कथा वाचन किया जाएगा।

श्री बालाजी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज रमाकांत मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 04 दिसम्बर को श्री बालाजी मंदिर से प्रातः 8 बजे मंगल कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया है। जिले के समस्त नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं एवं शहरवासियों को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में शामिल होने एवं कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनाने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।