किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु ई-केवाईसी अनिवार्य, बिना ई-केवाईसी नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त

किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु ई-केवाईसी अनिवार्य, बिना ई-केवाईसी नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त

December 2, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को आर्थिक सहयोग और मजबूती प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधी प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनांतर्गत का लाभ प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा भूमि विवरण की सिडींग, आधार का खाते से लिंक एवं ई-केवाईसी  की शर्ताे को अनिवार्य किया है।

उप संचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभियान चलाकर करीब 83.7 प्रतिशत किसानों की ई-केवाईसी पूर्ण कर ली गई है। ई-केवाईसी के लिए छूटे किसानों को जल्द से जल्द केवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया है। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार व कृषि निर्देशालय कृषक कल्याण विभाग के तरफ से जारी आदेश के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 12वीं किस्त के लंबित भुगतान एवं 13वीं किस्त के लिए किसानों के खाते का आधार से लिंक, भूमि विवरण का सीडिंग तथा ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। इस हेतु जिले के किसानों को अपील किया गया है कि वे शीघ्र ही अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर जाकर निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपना ई-केवाईसी पूर्ण करा लें।