राजीव गांधी युवा मितान क्लब अंतर्गत इन दिनों जिले के 9 विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मड़ई के तहत खेल प्रतियोगिताओं का व्यापक आयोजन, कलेक्टर द्वारा जिले में खेलों को बढ़ावा देने की पहल रही कारगर
October 28, 2021ग्रामीण अंचलों में कबड्डी, रस्साकस्सी, खो-खो, वॉलीबाल एवं मैराथन खेलों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे युवा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
राजनांदगांव, राजीव गांधी युवा मितान क्लब अंतर्गत इन दिनों जिले के 9 विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मड़ई के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी, रस्साकस्सी, खो-खो, वॉलीबाल एवं मैराथन खेलों की धूम मची है और ग्रामवासी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिले में खेलों को बढ़ावा देने की पहल कारगर रही है। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र के 15 वर्ष से 35 वर्ष के बीच महिला एवं पुरूष खेलों में शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन 17 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक पंचायत स्तर आयोजित हुई। पांच स्तर पर होने वाला यह आयोजन 10 नवम्बर से 25 नवम्बर तक संकुल स्तर, 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक जोन स्तर, 18 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक विकासखंड स्तर पर होगा। जिला स्तर के आयोजन जनवरी माह में प्रस्तावित है।
इसी कड़ी में ग्राम अंजोरा में आयोजित खेल मड़ई में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीण समुदाय ने खिलाडिय़ों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। मुख्य रूप से कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, वॉलीबाल प्रतियोगिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा जनपद पंचायत सीईओ श्री एसके ओझा द्वारा तैयार की गई। सरपंच श्रीमती अंजू शैलेश साहू, स्टेडियम प्रबंधक एवं राजनांदगांव के क्रीड़ा अधिकारी श्री रणविजय प्रताप सिंह, सरपंच प्रतिनिधि श्री शैलेश साहू, मितान क्लब के श्री जीतू साहू, सचिव श्री आशुतोष, रोजगार सहायक, आपरेटर, हाई स्कूल के समस्त स्टाफ, ग्राम स्तर के युवकों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के क्रीड़ा शिक्षक, जनपद पंचायत के स्टाफ अन्य विभाग के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।