विश्रामपुर के एक्सीवेशन वर्कशॉप में हुए चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख रूपये कीमत का सामान तथा पिक-अप वाहन किया गया जप्त !

Advertisements
Advertisements

थाना विश्रामपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 256/22 धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

विश्रामपुर : विश्रामपुर एक्सीवेशन वर्कशॉप के सिनियर आफिसर उमेश प्रसाद ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 3 दिसम्बर को वर्कशॉप का गेट को लॉक कर चला गया था, अगले दिन सुबह वर्कशॉप आया तो देखा कि वर्कशाप से 24 नग ग्रेडर मशीन का कटिंगएज प्लेट वहां नहीं था। किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 256/22 धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने चोरों की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी, इसी बीच थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि गांगीकोट रोड़ एसईसीएल नर्सरी में एक पिक-अप वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है, जिसमें लोहे का प्लेट लोड़ है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पिक-अप वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 3902 जिसमें संजय विश्वकर्मा पिता स्व. बंशीलाल उम्र 39 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर व करमजीत सिंह उर्फ करमू पिता स्व. अमर सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी विश्रामपुर को पकड़ा गया। पिक-अप की तलाशी लेने पर उसमें 24 नग ग्रेडर मशीन का कटिंग एज कीमत 12 लाख रूपये का पाया गया। पूछताछ पर दोनों के द्वारा एक्सीवेशन वर्कशॉप विश्रामपुर से चोरी करना स्वीकार किया गया। मामले में 24 नग ग्रेडर मशीन का कटिंग एज व पिक-अप वाहन को जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक मुकेश साहू व आरक्षक अपील चौधरी सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!