दक्षिण पश्चिम रेलवे : केसलरॉक-वास्को द गामा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग कार्य, वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस का परिचालन रहेगा प्रभावित

दक्षिण पश्चिम रेलवे : केसलरॉक-वास्को द गामा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग कार्य, वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस का परिचालन रहेगा प्रभावित

December 8, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

अधोसंरचना विकास के अंतर्गत दक्षिण पश्चिम रेलवे के केसलरॉक-वास्को द गामा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग कार्य हेतु नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा । इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहेगा |

विवरण इस प्रकार है –  

01.   दिनांक 16दिसम्बर2022 को वास्को द गामा से चलने वाली 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस मडगाँव स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा वास्को द गामा-मडगाँव के मध्य रद्द रहेगी |

02.   दिनांक 19 दिसम्बर, 2022 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस मडगाँव स्टेशन में समाप्त होगी तथा मडगाँव-वास्को द गामा के मध्य रद्द रहेगी |