शहीद वीरनारायण सिंह की स्मृति पर जशपुर जिले में 5 दिवसीय आदिवासी लोक कला महोत्सव का होगा आयोजन

Advertisements
Advertisements

10 से 14 दिसम्बर को जिला मुख्यालय सहित सभी पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में मनाया जाएगा लोक कला महोत्सव

10 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे जय स्तम्भ चौक से निकाली जाएगी प्रभात फेरी

14 दिसम्बर को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्य्म विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिले में शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस 10 दिसम्बर को उनके स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

 कार्यालय सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आजादी की 75वीं वर्षगांठ (अमृत महोत्सव) के उपलक्ष्य में योजनांतर्गत जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी छात्रावास-आश्रमो में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी पर आधारित 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 10 दिसम्बर 2022 को प्रातः 9 बजे जशपुरनगर के जय स्तम्भ चौक से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी जय स्तम्भ चौक से आगे बढ़ते हुए नगर के मुख्य चौक चौराहे से होते हुए रणजीता स्टेडियम में समाप्त होगी।

इसी प्रकार नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में 11 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से निबंध प्रतियोगिता, 12 दिसम्बर को 11 बजे से पेंटिग एवं चित्रकला प्रतियोगिता, 13 दिसम्बर 11 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं 14 दिसम्बर 2022 को 12 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी एवं   उत्कृष्ट कार्यों से युवा पीढ़ी को अवगत कराना है। कार्यक्रम में प्रतियोगिता, लोकगीत, नृत्य, निबंध सहित अन्य प्रतियोगिता गरिमामय एवं सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित क्षेत्र के सभी जिलों के अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में किया जाएगा साथ ही इस अवसर पर जिला मुख्यालय में पृथक कार्यक्रम आयोजित होगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!