अवैध शराब बिक्री करने वालो पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही : 35 पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

अवैध शराब बिक्री करने वालो पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही : 35 पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

December 10, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना बलौदा में आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई है कार्यवाही

आरोपी नील कुमार मिरी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना बलौदा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10 दिसंबर 22 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगर निवासी नील कुमार मिरी अपने कोल्ड्रिंक सेंटर में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री कर रहा है, जिस पर बलौदा पुलिस द्वारा शास्त्री चौक बलौदा में स्थित मिरी कोल्ड्रिंक सेंटर पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ नील कुमार मिरी  उम्र 50 वर्ष निवासी रामनगर बलौदा के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 6.300 लीटर कीमती शराब बरामद किया गया।

आरोपी नील कुमार मिरी उम्र 50 वर्ष निवासी रामनगर बलौदा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए दिनांक 10 दिसंबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बलौदा में आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा चुकी है। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल कवंर,हायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, आरक्षक अमन राजपूत, आरक्षक संतोष रात्रे, आरक्षक हेमंत साहू एवं आरक्षक श्याम राठौर का सराहनीय योगदान रहा।