शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर भाजपा ने श्रद्धांजलि दी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला द्वारा आज जयस्तम्भ चौक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।     भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर में निवास रत समस्त भाजपा प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी राजधानी के जयस्तम्भ चौक पहुँचे जहाँ सर्वप्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के तैलचित्र के सामने दीपक जलाया गया तदोपरान्त उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की एवं शहीद वीर नारायण सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए ।

जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस 10 दिसम्बर पर उनके स्मरण में पुष्पांजलि अर्पित की गई उन्होंने वीर नारायण सिंह के मातृभूमि के लिए योगदान को याद करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे ,

उन्होंने सन् 1856 के भीषण अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए अंग्रेजी हुकूमतके खिलाफ अनवरत संघर्ष किया उन्होंने सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का संचार किया ।  शहीद वीर नारायण सिंह जैसे पूर्वजों से हमे सदैव शिक्षा मिलती की मातृभूमि और अपने लोगो के लिए सदैव संघर्ष करना जीवन के आदर्श मूल्य है चाहे फिर प्राणों की आहुति ही क्यो ना देनी पड़े ।

इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , संजय श्रीवास्तव , पूर्व विधायक श्रीचन्द सुन्दरनी , राजीव अग्रवाल , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , अनुराग अग्रवाल , सुभाष तिवारी ,अंजय शुक्ला , नलीनेश ठोकने,  मिर्जा एजाज बेग , अमरजीत छाबड़ा , मुरली शर्मा,बजरंग ध्रुव , गोपी साहू,  राजीव मिश्रा , जितेंद्र गोलछा , मृत्युंजय दुबे , अकबर अली , राहुल राय ,अनिल सोनकर , सीमा संतोष साहू , अखिलेश कश्यप , ज्ञानचंद चौधरी , राजीव चक्रवर्ती , श्यामा चक्रवर्ती , मनीषा चंद्राकर , सालिक सिंह ठाकुर , रविंद्र ठाकुर रमेश मिर्घानी , दिनेश डोंगरे , राहुल राव , सुभाष अग्रवाल ,अर्पित सूर्यवंशी वंदना राठौड , बिट्टू शर्मा , राज गायकवाड़ ,भारत कुंडे , दिलीप सारथी , अवतार बागल , भारती बागल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!