ब्रेकिंग हादसा : कुनकुरी बस स्टैण्ड में रायल बस का खलासी फंसा बस के नीचे, बड़ी मशक्कत से बची जान

Advertisements
Advertisements

बस स्टैण्ड में मची अफरा तफरी, कुनकुरी पुलिस भी पहूंची मौके पर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

जशपुर से रायपुर चलने वाली रायल बस कुनकुरी बस स्टैण्ड में सवारी लेने के लिये रूकी हुई थी। उसी दौरान बस का क्लीनर रोहित कुजूर बस के नीचे घुसकर मरम्मत कार्य में सहयोग कर रहा था। इसी बीच चालक द्वारा बस का एयर प्रेशर बनाने के लिये बस को स्टार्ट किया था। एयर प्रेशर के कारण क्लीनर रोहित बस के रॉड के बीच फंस गया था।

क्लीनर के बस के नीचे फंसने पर बस स्टैण्ड में अफरा तफरी मच गई। बस स्टैण्ड के एजेटो एवं बस स्टॉफ के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद क्लीनर को रॉड के बीच से सुरक्षित निकाला गया। घटना की सूचना पर कुनकुरी पुलिस भी मौके पर पहूंच गई थी। क्लीनर को सकुशल बाहर आने पर सभी ने राहत की सांस ली।

कुनकुरी बस स्टैण्ड पर शाम के बाद यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है और गैर जरूरी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है। बस स्टैण्ड में यात्रियों के मनोरंजन एवं सुविधा के लिये लगया गया स्क्रीन भी बस स्टैण्ड में गैर जरूरी भीड़ बढ़ाने में अपना योगदान दे रहा है। जिससे भी बस स्टैण्ड में सार्वजनिक यातायात व्यवस्था निरंतर बाधित होती रहती है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!