महत्वपूर्ण समाचार : कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 1 से 31 नवम्बर तक बूथ लेवल पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का किया जायेगा कार्य

October 30, 2021 Off By Samdarshi News

नये मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करना एवं अन्य आवश्यक संशोधन किये जायेंगें

समदर्शी न्यूज़

कुनकुरी. आगामी 1 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक विधानसभा की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भी किया जाना है इस हेतु कुनकुरी विधानसभा के सभी क्षेत्र कुनकुरी, दुलदुला एवं फरसाबहार तहसील के सभी 271 मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल आफिसर एवं अविहित अधिकारी कार्यालयीन समय में मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य (नये मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करना एवं अन्य आवश्यक संशोधन) करने का कार्य करेंगें।

नये मतदाता का नाम दिनांक 1 जनवरी 2022 के आधार पर किया जाना है। अनुविभागीय अधिकारी सह मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुनकुरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि मतदातागण उपरोक्त पुनरीक्षण अवधि में मतदाता सूची का अवलोकन कर अपने नामों की प्रविष्टी देखकर सुनिश्चित कर लेवें।