जशपुर: उद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास कार्यशाला का किया गया आयोजन
December 14, 2022विद्यार्थियों को उद्यमी बन स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में आज बगीचा विकासखण्ड के संस्कृत महाविद्यालय सामरबहार में उद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सनातन संत समाज अध्यक्ष श्री बब्रूवाहन सिंह, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विद्याकांत त्रिपाठी, संस्कृत उच्च मा. विद्यालय के प्रचार्य श्री बहाल पैंकरा, कार्यालय अधीक्षक श्री सुरेन्द्र गुप्ता एवं उद्योग विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यशाला में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री एम.एस.पैंकरा द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) योजना की जानकारी दी गई। जिसके अन्तर्गत फूड प्रोसेसिंग उद्यम स्थापित करने पर परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है साथ ही विद्यार्थियों को उद्यमी बन स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।