कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण : शासन की योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कलेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को बस्तर विकासखण्ड के ग्राम उसरी और मधोता के खैरगुड़ा में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। कुपोषण को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए रागी का हलवा, अण्डा और खिचड़ी का वितरण योजना से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर ने उसरी में आंगनबाड़ी केन्द्र की मरम्मत कार्य का अवलोकन करते हुए बच्चों के लिए आकर्षक वाल पेंटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने मधोता में शौचालय की मरम्मत के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयभान सिंह राठौर भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!