जशपुर : नव-संकल्प संस्थान के संचालन समिति की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
December 17, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव-संकल्प संस्थान के संचालन समिति की बैठक को गढ़कलेवा में सायं 7 बजे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आगामी परीक्षा, शिक्षकों की गुणवत्ता, नये शिक्षक भर्ती, वार्षिक कैलेंडर, आवासीय व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवम प्रत्येक 4 माह के क्रैश कोर्स उनके चयन हेतु प्रतिभागियों की परीक्षा, उनके साप्ताहिक टेस्ट अधिक से अधिक युवाओं का शासकीय सेवा में चयन करने हेतु संस्थान के द्वारा किये जा रहे प्रयास की लगातार मॉनिटरिंग आदि विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
संस्थान में प्रथम चरण जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा एवम व्यापम द्वारा अन्य परीक्षा हेतु प्रतियोगिता परीक्षा के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए कलेक्टर ने कहा कि 120 दिवस के विशेष क्रैश कोर्स में प्रत्येक दिवस होने वाले क्लास के लिए टॉपिक निर्धारित होगा साथ ही निर्धारित अवधि में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवश्यक सिलेबस को पूर्ण किये जाने सम्बन्धी शिक्षक अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे,प्रतिभागियों की गुणवत्ता टेस्ट पेपर के रिजल्ट से निर्धारित होगा लगातार 3 टेस्ट पेपर में संस्थान द्वारा निर्धारित मार्क्स से कम आने पर संस्थान उस प्रतिभागी के स्थान पर अन्य प्रतीक्षा सूची के प्रतिभागियों को मौका प्राप्त होगम ,जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि प्रत्येक क्रैश कोर्स हेतु साप्ताहिक टेस्ट लेते हुए निर्धारित समापन की अवधि में लगातार 7 दिवस तक टेस्ट सीरीज आयोजित किया जाएगा ताकि प्रतिभागी शासन के द्वारा निकले जा रहे भर्तियों में अधिक से अधिक सफलता प्राप्त कर सकें। संचालन समिति की बैठक में संस्थान के प्राचार्य डॉ अनिल श्रीवास्तव, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी प्रो अमरेंद्र सिंह,डॉ मिथलेश कुमार पाठक, लवलीहुड के प्रभारी अधिकारी एवम अन्य उपस्थित थे।