फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से विकास कार्यों को दिखाया जा रहा : जनसंपर्क विभाग जशपुर ने दुलदुला के हाटबाजार में लगाई फोटो प्रदर्शनी

फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से विकास कार्यों को दिखाया जा रहा : जनसंपर्क विभाग जशपुर ने दुलदुला के हाटबाजार में लगाई फोटो प्रदर्शनी

December 19, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दुलदुला : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा दुलदुला विकास खंड के चराईडांड  हाट बाजार में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर छायाचित्र फोटो प्रदर्शनी  लगाई गई है। जिले के उपलब्धियों को बताया जा रहा फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले में कालेज के युवा छात्र छात्राएं, बुजुर्ग, गृहणी महिला, युवक युवतियों ने  लाभ उठाया  जनसंपर्क विभाग के माध्यम से हमें न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल, न्याय का नया अध्याय, समृद्ध खेती खुशहाल किसान छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, सबके लिए स्वास्थ्य, किसान के चेहरे पर आत्म सम्मान वाली मुस्कान, युवाओं को नई सुविधाएं नए अवसर की संबंधित किताब जनमन और पम्पलेट ब्रोसर वितरण किया जा रहा है आम नागरिकों ने प्रदर्शनी देखकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।