अपर कलेक्टर जशपुर की अध्यक्षता में लाईवलीहुड, संकल्प, डाइट सहित अन्य सभी महाविद्यालयों के प्राचार्याे की बैठक हुई आयोजित
December 19, 2022जिला प्रशासन द्वारा 10वीं उत्तीर्ण महिलाओं व छात्राओ को निःशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण किया जाएगा प्रदान
आवेदक 31 दिसम्बर तक आवेदन कर ऑनलाईन प्री क्वालीफाइंग एग्जाम में ले सकते है भाग
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर : जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण संचालित किया जाना है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री आई. एल. ठाकुर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर लाईवलीहुड, डाइट, संकल्प शिक्षण संस्थान सहित सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री ठाकुर ने उपस्थित सभी संस्थानों के प्राचार्याे से चर्चा कर संपर्क बिंदु निर्धारित किया। उन्होंने संस्थानों के विगत वर्षों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का पंजीयन कर कोर्स से जोड़ने की बात कही। इस हेतु विद्यार्थियों को कोर्स के संबंध में पूर्ण जानकारी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज ने कोर्स के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण जिले के केवल महिला एवं बालिकाओं के लिए है। उक्त प्रशिक्षण पांच विभिन्न कोर्सेस के लिए संचालित होगा। जिसके तहत कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक्स डिजाइन, मैनेजमेंट, फाइनेन्सीयल अकाउंटिंग एवं एडुकेशन ( ट्रेनर, ट्यूटर , टीचर) शामिल है। उक्त कोर्स के लिए आयु सीमा 17-29 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित है। 10वीं पास लड़कियां एवं महिलाएं इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकती है। साथ ही किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान, कला, वाणिज्य आदि) तथा आईटीआई के छात्राएं व पूर्व छात्राएं कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु छात्राओं को निरूशुल्क आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण हेतु कुल 150 सीट निर्धारित की गई है। इस हेतु इच्छुक आवेदक 31 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर ऑनलाईन प्री क्वालीफाइंग एग्जाम में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोर्स हेतु क्वालीफाइंग एग्जाम, टेलीफोनिक इंटरव्यू तथा पर्सनल इंटरव्यू उपरांत चयन किया जाएगा। कोर्स की अवधि 18 माह की है। जो की पूर्णतः निःशुल्क है। तथा यह प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को 15 से 25 हजार तक के रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए निकटतम शासकीय महाविद्यालय अथवा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक इच्छुक युवतियों व महिलाओं को आवेदन कर योजना का लाभ लेने हेतु आग्रह किया।