5127 करोड़ रुपए के राशन घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रस सरकार को घेरा, कांग्रेस सरकार बताए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रति व्यक्ति चावल का क्या किया ? – बृजमोहन अग्रवाल

5127 करोड़ रुपए के राशन घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रस सरकार को घेरा, कांग्रेस सरकार बताए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रति व्यक्ति चावल का क्या किया ? – बृजमोहन अग्रवाल

December 19, 2022 Off By Samdarshi News

वोटबैंक की सियासत करने वाली कांग्रेस सरकार ने जनघोषणा पत्र का कोई भी वादा पूरा नहीं किया, प्रदेश में चारों तरफ फैली बदहाली के लिए इस सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए – बृजमोहन अग्रवाल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : प्रदेश में राशन के एक बड़े घोटाले का मामला सामने आया है5127 करोड़ रुपये के इस घोटाले में सरकार अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है। इस मामले पर बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया और कहा कि, हम तो हमेशा से ही सरकार से जानकारी मांग रहे हैं कि  सरकार बताए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रति व्यक्ति चावल का क्या किया ? कितना बांटा, कितना बचाया और कितना बेच दिया ? प्रदेश की भूपेश सरकार के पास ना कोई नीति है और ना ही किसी प्रकार का नियंत्रण। अनियंत्रित सरकार होने के कारण ही पूरा छत्तीसगढ़ आज भ्रष्टाचार के आगोश में समा गया है। यह सरकार बड़ी ही बेशर्मी के साथ गरीबों के चावल खाने का काम कर रही है। इस घोटाले में कांग्रेस के नेता शामिल है, सभी नेताओं ने मिल के पैसों की बंदरबांट की है।

पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल

सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती है कांग्रेस – बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि  यह सरकार सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती है। इसके लिए ही कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में शराबबंदी के मुद्दे शामिल किए थे, जिसे आज तक पूरा नही किया। आज फिर आरक्षण से वोट बैंक को साधने की कोशिश की…जिस सरकार ने आज तक एक भी वादे पूरे नहीं किये, वो आगे भी लोगों के साथ छलावा ही करेगी। प्रदेश में चारों तरफ फैली बदहाली के लिए इस सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। इसलिए इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा, जिससे इस प्रदेश का विकास हो सके।