84 घाट स्वच्छता संकल्प के अंतर्गत 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सृजन समाजिक विकास न्यास एवं विशाल टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में चला स्वच्छता अभियान !

Advertisements
Advertisements

आज दिनाक 20 दिसंबर 2022 को लिया गया “मोक्ष द्वार से मोक्षदायिनी को निर्मल बनाने का संकल्प”

गलियों से लेकर घाटों तक ‘स्वच्छ काशी सुंदर काशी’ की गूँ

समदर्शी न्यूज डेस्क

वाराणसी : चक्रपुष्पकरणी कुंड, मणिकर्णिका घाट से लेकर श्री रामघाट तक स्वच्छता अभियान चला, इसी क्रम में आज श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के मार्गदर्शन में सृजन सामाजिक विकास न्यास व 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं विशाल टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वधान में बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन ने वहां पर उपस्थित सभी लोगो से आग्रह किया कि गंगा नदी के कायाकल्प सुधारने के लिए सभी हितधारकों  व श्रद्धालुओं की जन भागीदारी अति आवश्यक है, गंगा हमारी मां है और इसे स्वच्छ और साफ़ रखना हम सभी का फ़र्ज़ है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर कुमार समाज सेवी एवं योगी योगेश्वर काल भैरव मंदिर परिवार एवं योग प्रशिक्षक सीआरपीएफ पुलिस थे।

सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि सभी 84 घाटों व गंगा की सफाई के लिए समर्पित सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। श्री अनिल कुमार सिंह हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर ने सभी को शपथ दिलाई घाटों के पुजारियों एवं नाविकों तथा दर्शनार्थियों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया।

इस अवसर पर निरीक्षक दीपक कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, विष्णु कांत त्रिपाठी, मनीष यादव एवं गंगा विचार मंच के महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, शिवांगी पांडेय, रेनू जायसवाल, रेनू आचार्य, भावना गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा, विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के यूपी सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वच्छताकर्मियों की उपस्थिति रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!